रोजमर्रा के कानूनी विषयों पर 2500+ से अधिक वीडियो लेक्चर अपलोड करने वाले इंदौर के एडवोकेट डॉ. पंकज वाधवानी मध्य प्रदेश में प्रथम
रोजमर्रा के कानूनी विषयों पर 2500+ से अधिक वीडियो लेक्चर अपलोड करने वाले इंदौर के एडवोकेट डॉ. पंकज वाधवानी मध्य प्रदेश में प्रथम
(यूट्यूब के माध्यम कानूनी जागरूकता फैला रहे हैं लॉ प्रोफेसर डॉ.पंकज वाधवानी)
(रोजमर्रा के जीवन में आने वाली कानूनी दिक्कतों पर रोज एक वीडियो लेक्चर)
हाईकोर्ट अधिवक्ता और लॉ प्रोफेसर पंकज वाधवानी द्वारा वर्ष 2020 में लॉकडाउन से आम लोगों के हितों कि की रक्षा हेतु कानूनी जागरूकता संबंधी रोज एक वीडियो यूट्यूब चैनल पर निःशुल्क अपलोड करना प्रारंभ किया था, यह क्रम पिछले 5 वर्षों से निरंतर चल रहा है और अभी तक 2500 से ज्यादा वीडियो लेक्चर रोजमर्रा के जीवन में आने वाली कानूनी दिक्कतों एवं उनके समाधान को लेकर जारी कर चुके हैं अधिवक्ता डॉ. पंकज वाधवानी का शुरू से ही ध्येय रहा है कि निःशुल्क कानूनी परामर्श प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए क्योंकि विधिक साक्षरता से आने वाली समस्याएं और विवाद स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं जो कि ना सिर्फ प्रत्येक व्यक्ति के हित में होता है बल्कि यह समाज और राष्ट्र के हित में है।

वसीयत, बीमा क्लेम, संपत्ति विवादों पर देशभर से आते हैं फोन कॉल
लॉ लेक्चर और पंकज वाधवानी द्वारा आम व्यक्तियों को आए दिन जूझने वाली समस्याओं के विषयों पर अपलोड किए गए वीडियो में जैसे वसीयत ड्राफ्ट करते समय किन बातों का ख्याल रखें , मेडिक्लेम तथा इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने पर क्या करें, खाली पड़े प्लॉट पर कोई व्यक्ति अवैधानिक कब्जा कर ले तो क्या किया जाए, पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं की जाती है, तो उसके लिए क्या कानूनी उपचार है इत्यादि विषयों पर देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों से फोन कॉल आते हैं जिस पर वाधवानी उन्हें निशुल्क कानूनी परामर्श उपलब्ध कराते हैं पंकज वाधवानी द्वारा Law Easy के नाम से यूट्यूब चैनल 23 अगस्त 2020 से प्रारंभ किया था जो कि भारत में ही नहीं पाकिस्तान, नेपाल, यूएई, अमेरिका इत्यादि देशों में भी देखा जा रहा है।
5 वर्षों में 2 लाख सेज्यादा फॉलोवर
5 मिनट से 8 मिनट के छोटे-छोटे वीडियो लेक्चरर्स के माध्यम से इंदौर के वकील पंकज वाधवानी के पिछले 5 वर्षों में 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं उल्लेखनीय है अधिवक्ता पंकज वाधवानी द्वारा एलएलबी मे तीनों वर्ष विश्वविद्यालय में प्रथम रैंक प्राप्त कर तीन स्वर्ण पदक हासिल किए, उसके उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली नेट परीक्षा दो बार कानून विषय में उत्तीर्ण की और निरंतर अध्ययन जारी रखते हुए सात विषयों में M.A., 15 से अधिक विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा इत्यादि अर्जित करते हुए वर्तमान में भी अध्ययनरत हैं लॉकडाउन के दौरान कानून के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन किस प्रकार किया जाए इस पर भी निरंतर रिसर्च करते रहे हैं।
Comments (2)
Edna Watson
Thanks for always keeping your WordPress themes up to date. Your level of support and dedication is second to none.
Scott James
To link your Facebook and Twitter accounts, open the Instagram app on your phone or tablet, and select the Profile tab in the bottom-right corner of the screen.